कैबिनेट : कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने 17 प्रस्तावों को दी मंजूरी, उत्तराखंड में मंदिरों के आसपास शराब की दुकान नहीं खुलेंगी

कैबिनेट : कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने 17 प्रस्तावों को दी मंजूरी, उत्तराखंड में मंदिरों के आसपास शराब की दुकान नहीं खुलेंगी

देहरादून/लोक संस्कृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को देहरादून में कैबिनेट की बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने आबकारी नीति को भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ विभिन्न विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। धामी सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। उत्‍तराखंड में मंदिरों के पास शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है। आबकारी नीति 2025 में डिपार्टमेंटल स्टोर में अधिकतम खुदरा मूल्य को अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायतों पर लगाम लगाने के प्रावधान किए गए हैं। अगर कोई एमआरपी से ज्‍यादा रेट पर बिक्री करते पकड़ा जाएगा तो उसकी दुकान का लाइसेंस खत्‍म कर दिया जाएगा।

कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने इन 17 प्रस्तावों को दी मंजूरी

  • राज्य के आंदोलन के इतिहास को कक्षा 6 से 8 में पढ़ने के लिए ‘हमारी विरासत और विभूतियां’ नामक पाठ्य पुस्तक शुरू करने का फैसला लिया गया है।
  • कक्षा 10 के बाद तीन वर्षीय डिप्लोमा को 12वीं के समकक्ष माना जाएगा।
  •  गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। अगेती प्रजाति का 375 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का 365 रुपये प्रति क्विंटल रेट तय किया गया है।
  • कारागार विभाग की सेवा नियमावली को भी हरी झंडी दिखा दी गई है।
  • कार्मिक विभाग के कर्मचारियों को पदोन्नति में शिथिलीकरण को मुहर ।
  •  राज्य संपत्ति के समूह ‘ख’ और ‘ग’ की नियमावली को लागू किया गया ।
  • सीएम एकल महिला स्वरोजगार योजना में 2 लाख रुपये देने का फैसला लिया गया।
  • यूपीएस पेंशन स्कीम को भी लागू कर दिया गया है।
  • स्टांप एवं निबंधन विभाग में 29 नए पदों का सृजन करने का फैसला लिया गया है।
  • गृह विभाग की सेवा नियमावली को लागू करने का फैसला।
  • ट्राउट पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य पालकों के लिए नई योजना की शुरुआत ।
  • उधम सिंह नगर के पराग फार्म की 1354 एकड़ जमीन सिडकुल को दी जाएगी।
  • आबकारी नीति 2025 लागू