उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, देवभूमि में इन नेताओं का रहेगा प्रचार का जिम्मा

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, देवभूमि में इन नेताओं का रहेगा प्रचार का जिम्मा

देहरादून/लोक संस्कृति

मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी समेत कई केंद्रीय नेताओं के नाम शामिल हैं। साथ ही उत्तराखंड से सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, अनिल बलूनी, सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद समेत कई पदाधिकारी व नेताओं के नाम शामिल हैं।

आज उत्तराखंड में नामांकन का आखिरी दिन है। कल से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। लोकसभा स्तर पर होने वाली रैलियों, सभाओं एवं रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। केंद्र से स्टार प्रचारक तय होने के साथ ही अब रैलियां व रोड शो कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की सभी पांच सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।