बड़ी खबर : उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट से लगी रोक हटी, चुनावी शेड्यूल में होगा मामूली फेरबदल, जुलाई में ही होंगे चुनाव संपन्न

बड़ी खबर : उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट से लगी रोक हटी, चुनावी शेड्यूल में होगा मामूली फेरबदल, जुलाई में ही होंगे चुनाव संपन्न

नैनीताल/लोक संस्कृति

हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई के बाद उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर कोर्ट से लगी रोक को हटा दिया गया है। अब निर्वाचन आयोग चुनावी शेड्यूल तैयार करेगा, जिसमें मामूली सा फेरबदल होने की संभावना है और जुलाई माह में ही पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस खबर के बाद चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुटे प्रत्याशियों के जो चेहरे पिछले एक सप्ताह से मुरझाए हुए से दिखाई दे रहे थे, उनमें एक बार फिर से रंगत लौट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की खंडपीठ में आज हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने चुनाव पर लगाया गया स्टे हटा दिया गया है। जिसके बाद जुलाई में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। अब नामांकन के लिए तीन दिन का समय बढाया गया है। जो सभी कार्यक्रमों के लिए जारी रहेगा। इस प्रकार सभी चुनावी प्रक्रियाओं में यह समय बढाया जाएगा। जिसमें लिए अब मामली फेरबदल के बाद राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड नया चुनावी शेड्यूल तैयार करेगा।