नागरकोटी/बागेश्वर: उत्तरखण्ड के बागेश्वर (Bageshwar Accident) से एक हादसे की खबर आई है. यहां कपकोट क्षेत्र में एक निर्माणाधीन सड़क के कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी.
इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य जारी कर दिया है. अभी तक इस दर्दनाक हादसे में दो ऑपरेटरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई है.
दोनों को पुलिस ने 108 के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था. यहां दोनो की इलाज के मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
Share the post "Bageshwar : बागेश्वर में निर्माण कार्य के दौरान खाई में गिरी पोकलैंड मशीन, 2 ऑपरेटरों की दर्दनाक मौत"
