कार्रवाई: विभिन्न स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को MDDA ने किया ध्वस्त 

कार्रवाई: विभिन्न स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को MDDA ने किया ध्वस्त 

देहरादून/लोक संस्कृति
प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत में एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से की जा रही प्लाॅटिंग पर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
 मासूम अली द्वारा जी0एस0आर0 क्रिकेट अकेडमी के निकट शिमला बाई-पास रोड देहरादून में दो अलग- अलग स्थानों पर लगभग 18 से 20 व 10 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता अभिषेक भारद्वाज,अवर अभियन्ता अभिजीत थलवाल,सुपरवाईजर सुरेश और पुलिस फोर्स मौजूद रही।