रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

पुरोला/ लोक संस्कृति
बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय के करड़ा गांव में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का बुद्धबार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ समापन हुआ।
सातवें दिवस के समापन कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी,रंवाल्टी गानों में रासों, तांदी आदि गानों में ग्रामीणों को भी झूमने
मजबूर कर दिया। सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों ने गांव में स्वछता अभियान, साक्षरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण संरक्षण अभियान के साथ ही दहेज प्रथा सहित समाज मे व्याप्त अंधविश्वास व कुरीतियों पर जागरूकता रैलियां कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ फातिमा खान ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत कर धन्यबाद प्रेषित कर सात दिवसीय शिविर में किये गए कार्यों की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। समापन दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य एके तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अंकित रावत, जेष्ठ प्रमुख सरिता रावत, प्राचार्य एके तिवारी, निकेन्द्र नेगी, धीरपाल रावत, विनोद रतूड़ी, प्रताप सिंह रावत, गणेश रतूड़ी,यमुना प्रसाद, भूपाल सिंह कार्की, राजेंन्द्र लाल आर्य, मोहित आदि सहित स्वयं सेवी व ग्रामीण मौजूद रहें।