नई दिल्ली में पर्वतीय उत्पादो की रही धूम
नई दिल्ली/लोकसंस्कृति
सहकारिता सप्ताह 14 नवंबर से 20 नवंबर के मध्य एनसी यूआई नई दिल्ली के तत्वाधान में एन सी यू आई हॉट का आयोजन किया गया।
जिसमें देश के समस्त सहकारिता का उत्पादों का विपणन एवम प्रदर्शन किया गया। एन सी यू आई हॉट में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ यू सी एफ द्वारा उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्र के कृषको से क्रय किए गए जैविक एवं कृषि उत्पादों का विपणन एवं प्रदर्शन किया गया। जिसमें वहां भ्रमण करने वाले लोगों को काफी पसंद किया गया।
इसमें मडवा झंगोरा, राजमा, लाल चावल, सोयाबीन विभिन्न प्रकार की राजमा पहाड़ी नमक,शहद इत्यादि समस्त उत्तराखंड की कृषि से संबंधित उत्पादों को स्टॉल में प्रदर्शित किया गया एवं विपणन किया गया साथ में उत्तराखंड कोऑपरेटिव यूनियन PCU द्वारा मां गंगा को घर घर पहुंचाने की योजना अंतर्गत गंगा जली को भी स्टॉल में लोगों द्वारा काफी श्रद्धा से पसंद किया गया। इस हॉट का उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री बी एल वर्मा ने किया । उन्होंने पर्वतीय उत्पादकों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
प्रबंध निदेशक यूसीएफ श्री एम पी त्रिपाठी ने कहा कि, पर्वतीय उत्पादकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पर्वतीय उत्पादों के किसानों को यूसीएफ उचित दाम दे रहा है ताकि 2022 तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के किसानों की आमदनी दोगुनी होने का सपना सच हो सके।