देश की उन्नति में युवा वर्ग की अहम भूमिका : अंकित

  • *देश की उन्नति में युवा वर्ग की अहम भूमिका : अंकित*

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। द्वितीय ग्रामीण कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट ब्राइट फ्यूचर टूर्नामेंट एकेडमी के तत्वाधन में रेशम माजरी में आयोजित हुआ। जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मौर्चा अंकित बिजल्वाण ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को ऐसे आयोजन से अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।

किसी भी शहर, गांव, प्रदेश, देश की उन्नति में युवा वर्ग की अहम भूमिका होती है। उसके लिए युवा वर्ग तंदुरुस्त और नशों से दूर होकर देश की उन्नति में अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकता है।

सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ युवा जहां एक और अपने आप को शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। वहीं इससे मानसिक रूप से भी युवा तंदुरुस्त रह सकता है।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष युवा मौर्चा नितिन कोठारी, मनिंदर सिंह, विपिन कोठारी, तुषार नेगी, गगनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।