- *डोईवाला : होली मिलन समारोह में जमकर उड़े गुलाल*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ की ओर से पांचवें होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फूलों की होली खेली गई।
शनिवार को दुधली के कैमरी गांव में स्थित एक निजी फार्म में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।
होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें राधा कृष्ण की नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। जिसे देख लोग मंत्रमुक्त हो गए और संगीत की ताल पर जमकर थिरकने लगे।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कहा की सभी को होली का पर्व एकजुट होकर बनाना चाहिए। कहा की होली एकता का त्यौहार है, जिसमें सभी को मन मुटाव दूर कर एक साथ मिलजुल कर रहना चाहिए।
किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा, यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, हेमा बोरा, वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र राणा, संपूर्ण सिंह रावत, मोदी आर्मी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु थापा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, विश्वजीत नेगी, एसएस मठारू, उमेद बोरा, पत्रकार चंद्रवीर गायत्री, बोबी शर्मा, ज्योति यादव, प्रियांशु सक्सेना, आशीष यादव, राजाराम जोशी, पारस गुप्ता, आनंद राणा, अशोक वर्मा, नवीन बंगावाल, आनंद पंवार आदि उपस्थित रहे।