डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला की ओर से “रोको टोको पूछो” अभियान के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लगते हुए जंगलों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें बड़कोट वन रेंजर अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र को साफ व सुंदर बनाने की पहल करते हुए भानियावाला ऋषिकेश मुख्य मार्ग में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सटे जंगल के किनारे पड़े कूड़े को एकत्र किया।
जिसमें बड़कोट रेंज के कर्मचारी व पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। पर्यावरण मित्रों द्वारा श्रमदान कर जंगल में फेंके गए कूड़े को एकत्र कर निस्तारित स्थल तक पहुंचाया गया।
सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने आमजन से अपील की गई कि वह अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को पालिका के वाहन या सार्वजनिक कूड़ेदान में ही डालें। कहा की जंगलों या मुख्य मार्गों पर कूड़ा फेंकते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बड़कोट रेंज क्षेत्राधिकारी धीरज सिंह रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी विक्रम रावत, वन दरोगा गोविंद सिंह, मुकेश सजवान, पाहल, सुपरवाइजर नीरज, सुरेंद्र, तपस, अमित, सौरभ आदि मौजूद थे।