मंत्री गणेश जोशी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

  • कैंप कार्यालय में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते मंत्री जोशी

देहरादून, 23 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज के संस्थापक होने के साथ ही भारत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे।

उन्होंने कहा करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत और आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नारों दिल्ली चलो और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ से युवा वर्ग में एक नए उत्साह का संचार हुआ था।

मंत्री जोशी ने कहा भारत की स्वतंत्रता के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के संघर्ष और अतुल्य योगदान देश सदैव स्मरण रखेगा। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को “पराक्रम दिवस” की शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर विधायक नैनीताल राम सिंह केड़ा, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।