देहरादून/लोक संस्कृति
उत्तराखंड में विवादों में घिरी यूकेएसएससी की भर्तियों को लेकर बीते दिनों आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए UKSSSC की सारी भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग को सौंपा गया था।
वहीं आज एक बार फिर बैठक में शासन ने लोक सेवा आयोग को दी गई भर्तियों का जिम्मा वापस लेते हुए और यूकेएसएससी पर भरोसा जताते हुए इन सात भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं शासन ने यूकेएसएससी को इन 7 भर्ती परीक्षाओं को लेकर मंजूरी भी दे दी है।
अब इन परीक्षाओं को लेकर यूकेएसएससी (UKSSSC) जल्द ही बड़ फैसला ले सकता है। वहीं पूर्व में कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लेते हुए इन परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग हरिद्वार को सौंपा गया था, जिसके बाद शासन ने इसे वापस ले लिया है।
वहीं अब UKSSSC इन परीक्षाओं में बड़ा फैसला ले सकती हैं, साथ ही यूकेएसएससी की जांच रिपोर्ट में इन परीक्षाओं को क्लीन चिट दी गई है।