लोक संस्कृति
श्रमायुक्त के आदेश के तहत परिवहन निगम ने अपने दैनिक वेतन भोगी अंशकालिक जॉबवर्क पर तैनात कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, इसके साथ ही उनका संशोधित वेतन दरें भी जारी कर दी गई है।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन द्वारा। जारी किए गए आदेश में परिवहन निगम ने अपने दैनिक वेतन भोगी कंडक्टर, दैनिक वेतनभोगी अकुशल अंशकालिक, कार्यशाला में जॉबवर्क पर तैनात कुशल और अर्द्धकुशल कर्मचारियों को 1300 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।
पहले यह दर 1140 रुपये थी। जबकि यह दरें एक अक्तूबर से लागू की गई हैं। दैनिक वेतनभोगी को अर्द्धकुशल कंडक्टरों को अब 10,224 रुपये, दैनिक वेतनभोगी अकुुशल अंशकालिक को 9631 रुपये, जॉबवर्क पर तैनात अर्द्धकुशल को 10,224 और कुशल को 10,818 रुपये वेतन मिलेगा।
श्रम विभाग ने इस संबंध में 26 सितंबर को आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत प्रदेशभर में नई दरें विभागवार लागू हो गई हैं।
Share the post "परिवहन निगम ने अपने दैनिक वेतन भोगी, अंशकालिक जॉबवर्क पर तैनात कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता"
