उत्तराखंड (बड़ी खबर) : हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर चला धामी सरकार का बुलडोजर

उत्तरकाशी/ लोक संस्कृति 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्तानक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी भाजपा नेता व जिला (पं.अ.) हाकम सिंह के तीन आलीशन भवनों पर एक बार फिर धामी सरकार का बुलडोजर चलाया गया।

बता दें कि अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल ने बताया कि हाकम सिंह के जो भी भवन बनाएं थे, वे सारे सरकारी भूमि पर बने थे। और उसे भवन खाली करने के आदेश भी पहले ही जारी कर दिए गए थे।

वहीं जब 4 अक्टूबर को प्रशासन की ओर से जेसीबी हाकम सिंह के रिजाॅर्ट को तोड़ने पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों का भारी सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में प्रशासन के काफी समझाने के बाद हाकम सिंह के मोरी सांकरी वाले रिजाॅर्ट पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्तीकरण कर दिया गया था।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हाकम सिंह (hakam singh) के तीन भवन राजस्व भूमि पर चिहिन्त किए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने आज फिर हाकम सिंह के आलीशान भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।