उत्तराखंड स्थापना दिवस : उत्तराखंड गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होगा रजत जयंती सप्ताह का भव्य उत्सव, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

उत्तराखंड स्थापना दिवस : उत्तराखंड गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होगा रजत जयंती सप्ताह का भव्य उत्सव, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

देहरादून/लोक संस्कृति

इस बार उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किए जाएंगे। राजधानी देहरादून में 3 से 8 नवंबर तक ‘रजत जयंती सप्ताह’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने सात दिनों के इस विशेष उत्सव की रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसमें हर दिन एक नई थीम, नया संदेश और जनता की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि रजत जयंती सप्ताह केवल उत्सव नहीं, बल्कि “नए और प्रगतिशील उत्तराखंड के संकल्प” का प्रतीक है। यह सप्ताह हर नागरिक में यह भावना जगाएगा कि वह राज्य के निर्माण और विकास यात्रा का अहम हिस्सा है।

देहरादून जिला पूरे हफ्ते रंग-बिरंगे आयोजनों से सराबोर रहेगा। शासन की उपलब्धियों, संस्कृति और लोक भागीदारी का यह उत्सव उत्तराखंड की नई पहचान को सामने लाएगा।रजत जयंती उत्सव के दौरान ग्रामीण बिजनेस इनक्यूबेटर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की दिशा में प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही, सभी स्कूलों में “उत्तराखंड के 25 वर्ष – विकास का सफर” थीम पर निबंध, वाद-विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी।

जिला स्तर पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। 3 नवम्बर को सुशासन दिवस । पारदर्शी शासन और सुशासन पर परिचर्चा, साथ ही स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को जांच और परामर्श की सुविधा। 4 नवम्बर को महिला सशक्तिकरण दिवस । महिला उद्यमियों की प्रदर्शनी, प्रेरक व्याख्यान और आत्मनिर्भरता पर प्रतियोगिताएं।

प्रख्यात महिला उद्यमियों का सम्मान भी होगा। 5 नवम्बर को पर्यावरण दिवस। वृक्षारोपण, स्वच्छता शपथ और चित्रकला कार्यक्रमों के जरिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश। 6 नवम्बर को सांस्कृतिक एवं रोजगार दिवस। टाउन हॉल में लोकनृत्य-लोकगीतों का आयोजन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मेले में रोजगार मेला।

7 नवम्बर को युवा दिवस। ‘दून मैराथन’, स्लोगन लेखन और अन्य युवा प्रेरक कार्यक्रम। 8 नवम्बर को स्वदेशी दिवस। स्वदेशी उत्पादों, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रदर्शनी और मेले।

Ad