बारिश का अलर्ट : उत्तराखंड में जमकर बरस रहा मानसून, देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी
देहरादून/लोक संस्कृति
उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल रात से ही राजधानी देहरादून में भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का पूर्वानुमान जताया गया है। जबकि राज्य के शेष जनपदो में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ होने का अंदेशा जताया गया है।
पहाड़ी इलाकों में पहले से ही बारिश की वजह से बुरा हाल है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित है। उत्तराखंड में मानसून इस समय अपने चरम पर है। आईएमडी के अनुसार 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 18-20 जुलाई को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। तापमान में हल्की गिरावट आएगी, जिससे मौसम और सुहावना हो जाएगा।
आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने जून के अंत में पूरे राज्य को कवर कर लिया था, और अब तक सामान्य से 10% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश ने प्रकृति को हरा-भरा तो किया है, लेकिन साथ ही भूस्खलन और जलभराव जैसी चुनौतियां भी खड़ी की हैं।
बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा रुकी, पंचतरणी कैंप में रुके तीर्थयात्री बालटाल जा सकेंगे
खराब मौसम के बाद चार धाम यात्रा के साथ जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ यात्रा पर भी असर पड़ा है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी के बाद अमरनाथ यात्रा गुरुवार को दिनभर के लिए रोक दी गई है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से पटरियों की तुरंत मरम्मत किए जाने की जरूरत है।
इस वजह से फैसला किया गया है कि आज दोनों रूटों पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, पंचतरणी कैंप में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दलों के साथ बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है।
कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि दिन में मौसम की स्थिति के आधार पर शुक्रवार से यात्रा फिर शुरू होगी। अब तक 2.47 लाख तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
वहीं हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली हाईवे 8 घंटे बाद गुरुवार सुबह 5 बजे खुल गया। बीती रात करीब 9 बजे मंडी के पंडोह में लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता बंद हो गया था। इस वजह से वाहन रातभर हाईवे पर फंसे रहे। मंडी पुलिस ट्रैफिक रेगुलेट कर रही है क्योंकि अभी भी बीच-बीच में पत्थर गिर रहे हैं। मंडी पुलिस ने लोगों से सतर्क बरतने की अपील की है।