बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड में अभी तक सामान्य से अधिक हुई बारिश, मैदान से लेकर पहाड़ तक तर-बतर, देहरादून में कई घरों में घुसा पानी

बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड में अभी तक सामान्य से अधिक हुई बारिश, मैदान से लेकर पहाड़ तक तर-बतर, देहरादून में कई घरों में घुसा पानी

देहरादून/लोक संस्कृति

पूरे देश भर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद अभी भी जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश से कई घरों में पानी घुस गया। पहाड़ी जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है।

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा भी दर्ज की गई। हालांकि, दून में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। देर शाम तक भी बारिश के आसार बने रहे। बादल मंडराने से ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम बना रहा।

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से अलकनंदा उफान पर है। शिव मूर्ति और सभी घाट डूब गए हैं। देहरादून के कारगी ग्रांट इलाके में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया। हालात बिगड़ने पर लोगों को अपने घर खाली करने पड़े। बारिश का पानी गलियों और मकानों में भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि मानसून ने 20 जून को उत्तराखंड में दस्तक दी थी और तब से यह पूरे शबाब पर है। बागेश्वर, चमोली, टिहरी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिलों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, बागेश्वर में इस मानसून सीजन में अब तक 765.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है। चमोली और टिहरी भी बारिश के मामले में पीछे नहीं हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों जैसे नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में बारिश ने अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

ऊधम सिंह नगर में तो 11% कम बारिश दर्ज हुई है, जिसके चलते तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा है। मौसम विभाग ने 8 से 10 जुलाई तक नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीती रात हल्द्वानी में तेज बारिश ने लोगों को चौंका दिया, जो देर रात तक जारी रही।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में नैनीताल, चंपावत, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की भी संभावना है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 लापता हैं। हालांकि, अब मौसम सामान्य हो गया है। उत्तराखंड के पीपलकोटी में बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो गया है।