जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रस्तावित पार्किंग निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रस्तावित पार्किंग निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

चमोली / लोकसंस्कृति

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला सभागार चमोली में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के पार्किंग निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में निर्माणाधीन, निर्मित और प्रस्तावित पार्किंगों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सहायक अभियंता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद चमोली में कुल 30 पार्किंगों का निर्माण प्रस्तावित है। जिसमें 21 पार्किंग माननीय मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत हैं। जिसमें से 9 पार्किंग जिला विकास प्राधिकरण चमोली द्वारा बनाई जा रहीं हैं।अब तक कुल 30 पार्किंगों में से 4 पार्किंगो आदिबद्री, लोहाजंग, भराड़ीसैंण और पुलना के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं और अन्य का कार्य प्रगति पर हैं।

जिलाधिकारी द्वारा पार्किंगों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं प्रस्तावित पार्किंगों की ससमय सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत मानचित्रों की अद्यतन स्थिति में तेजी लाने एवं अवैध निर्माणकर्ताओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शेष कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पार्किंग की उपलब्धता से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी तथा यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

बैठक में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम के माध्यम से एवं मैप क्लर्क, कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण एवं पेयजल निर्माण निगम श्रीनगर गढ़वाल के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।