IAS बंशीधर तिवारी को वर्तमान दायित्वों के साथ अपर सचिव- मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार
देहरादून/लोक संस्कृति
आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी अब अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सीएम कार्यालय की जिम्मेदारी भी सँभालेंगे। सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री के अपर सचिव के पद के रूप में नई ज़िम्मेदारी सौंपी है।
इस संबंध में आज आदेश जारी किया गया है। आदेश कै अनुसार शासन द्वारा कार्यहित में आपको वर्तमान पदभारों के साथ-साथ “अपर सचिव- मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कृपया नवीन पदभार ग्रहण करते हुये तद्विषयक आख्या कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01. उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Share the post "IAS बंशीधर तिवारी को वर्तमान दायित्वों के साथ अपर सचिव- मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार"

