दर्दनाक हादसा : हल्द्वानी में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

दर्दनाक हादसा : हल्द्वानी में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

हल्द्वानी/लोक संस्कृति

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ । हल्द्वानी के नवीन मंडी से यूओयू की ओर जाने वाली सड़क में एक कार अनियंत्रित होकर बारिश के बीच उफान में आए नहर में जा समाई।

इस हादसे में दो दिन के नवजात, उसके पिता समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका एसटीएच में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि बरा, किच्छा यूएस नगर निवासी परिवार में एक गर्भवती महिला ने सोमवार को नवजात को जन्म दिया था। बुधवार को महिला के पति, मां, जेठ कार से उसे और नवजात को डिस्टार्च करके घर ले जाने आए थे।

नहर से कार के रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कार नहर में गिरी हुई है। जबकि स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी एकत्रित हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम द्वारा कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचना दे दी गई है।