प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग के रूद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नारकोटा के पास बन रहे निर्माणधीन पुल की शटरिंग पलट गई है। जिसमें हादसे में छह से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है।
वहीं 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभी भी 4 से 5 मजदूरों के शटरिंग के नीचे दबे होने की आंशका है। जिन्हें पुलिस प्रशासन व रेस्क्यू टीम शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रहे है।
वहीं जानकारों से पता चला कि ये पुल करीब 64 करोड़ की लागत से बन रहा है, और इस पुल का निर्माण आल वेदर रोड परियोजना के तहत हो रहा है। इस पुल का निर्माण आरसीसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। और अभाी पुल के लिए शटरिग का कार्य चल रहा है। इसी दौरान आज सुबह ये हादसा हो गया ।