बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से एक और बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर आ रही एक कार रडांग बैंड के पास एक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला अभी लापता है।
मिली जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर आ रही एक कार रडांग बैंड के पास एक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई, जिसमें कुछ लोगों की होने की आंशका है। वहीं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ को दे दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद लामबगड़ पुलिस व एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेव्श्रर से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के साथ घटना पर पहुचकर खोजबीन में जुट गई।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना देर रात करीब 12ः 30 बजे हुई। वहीं एसडीआरएफ को सर्चिग के दौरान कार के कुछ पार्ट्स व 2 शव दिखाई दिए। जो वाहन से छिटककर नीचे गिर गए थे।
एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त दोनों शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
मृतकों की पहचान में मोना उम्र (27) वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश और अरूण कुमार सोहन उम्र (33) वर्ष निवासेी पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि महिला पुलिसकर्मी वहान में फंसी है जिसकी खोजबीन चल रही है।