Chardham Registration: चार धाम आने वाली यात्रियों के लिए आज से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 30 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा
देहरादून/लोक संस्कृति
इस साल चार धाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। पर्यटन विकास परिषद ने धामों के साथ श्री हेमकुंड साहिब के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। विभाग ने पहली बार आधार प्रमाणित रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। इससे हर श्रद्धालु का पूरा ब्योरा अपडेट रहेगा।
यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं। जबकि, हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे।
यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। भक्त उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट (registrationandtouristcare.uk.gov.in) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
पर्यटन विकास परिषद रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट के अलावा मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप और टोल फ्री नंबर भी जारी करेगा। जिस पर कॉल कर कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यात्रा शुरू होने के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू होगी। जो श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकते, वह ऑफलाइन पंजीकरण कर यात्रा पर जाएंगे। चारों धामों में यात्रियों को दर्शन के लिए भी टोकन व्यवस्था लागू होगी।
चार धाम आने वाले श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान
पंजीकरण के दौरान सही मोबाइल नंबर दर्ज करें धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें। यात्रा के दौरान ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि साथ रखें। वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं। पंजीकरण प्रक्रिया में सटीक जानकारी दर्ज करें।
हेली यात्रा के लिए टिकट वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर बुक करें
हेली टिकट प्रदान करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें। धामों में दर्शन कराने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें। यात्रा के दौरान जरूरी दवाएं अपने पास रखें। यात्रा मार्ग पर गंदगी न फैलाएं। वाहन की गति नियंत्रित रखे और उचित स्थान पर पार्क करें। अस्वस्थ महसूस करने पर यात्रा टाल दें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। टोल फ्री नंबर: 0135-1364, फोन न.: 0135-2559898, 0135-2552627 ई-मेल : [email protected]
Share the post "Chardham Registration: चार धाम आने वाली यात्रियों के लिए आज से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 30 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा"
