फ्रांस के छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा में ट्रेनिंग
देहरादून/लोक संस्कृति
बायोटेक की तकनीकियां सीखने के लिए फ्रांस के बच्चे भी ग्राफिक एरा आने लगे हैं। इनमें से एक छात्रा, इलेनोर जीन ग्रास ने कल अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली।
पोलेण्ड, टर्की, रशिया, ताईवान, रोमानिया, इजिप्ट जैसे देशों के बाद फ्रांस के छात्र-छात्राओं ने बायोटेक और कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग के लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का चयन किया था। स्टूडेण्ट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस के बच्चे ग्राफिक एरा देहरादून आये हैं। बायोटेक इंजीनियरिंग का एक सेमेस्टर का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छात्रा को कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इलेनोर जीन ग्रास फ्रांस के सुपबायोटेक यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। अन्य छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण अभी चल रहा है।