उत्तराखंड में भी दो दिन मौसम लेगा करवट, बारिश के आसार

उत्तराखंड में भी दो दिन मौसम लेगा करवट, बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ : उत्तर भारत में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत,

लोक संस्कृति

उत्तर भारत में आज मौसम करवट लेने वाला है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 12 राज्यों में कोहरे का अलर्ट है। यूपी के 40 जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिला है। यूपी में अगले दो दिन बादलों की आवाजाही हो सकती है। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई। दिल्ली में भी आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 जनवरी को मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और अगले दो दिन मौसम करवट बदल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज और कल बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें और चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने से लेकर कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि को लेकर भी चेतावनी दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेशभर में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रहने के आसार हैं। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है। गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बर्फबारी व बौछारों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी वर्षा की आशंका है।

वहीं दक्षिण भारत में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तमिनाडु में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में भी मौसम बिगड़ा रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने राज्य के तराई वाले क्षेत्र के 17 जिलों में बहुत घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कोहरे होने का कारण पछुआ के प्रवाह में कमी बताई गई है। पटना सहित नौ जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिन जिलों में घना कोहरा रहेगा उनमें बेगूसराय, पटना, भोजपुर, गया, गोपालगंज, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया, बक्सर, सारण, समस्तीपुर, किशनगंज शामिल हैं। मौसम विज्ञानी एसके पटेल के अनुसार प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बने होने के कारण ठंड व कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।

कुछ इसी प्रकार की स्थिति पूरे माह तक बने रहने की संभावना है। मंगलवार को पटना सहित अधिसंख्य भाग कोहरे की चपेट में रहे। तराई वाले इलाकों में अत्यंत घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। पंजाब में भी कई जिलों के न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है। आईएमडी के अनुसार अमृतसर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। वहीं लुधियाना में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था।

इसके अलावा पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर और मोहाली में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक क्रमश: 8.6 डिग्री, 8 डिग्री, 8.1 डिग्री और 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, बठिंडा और फरीदकोट में रात काफी ठंडी रही और न्यूनतम तापमान क्रमशः 6.4 डिग्री तथा 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।