ग्राफिक एरा के 25 शिक्षक दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

ग्राफिक एरा के 25 शिक्षक दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

देहरादून/लोक संस्कृति

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 25 शिक्षकों को विश्व के सबसे प्रभावशाली शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया। यह सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एल्जेवियर डेटा रिपोजिटरी ने जारी की है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए प्रतिवर्ष दुनियाभर के हजारों वैज्ञानिकों के शोध कार्यों, प्रभावों और विशिष्ठाओं के आधार पर एक सूची तैयार करता है। विभिन्न वैज्ञानिकों के स्कोपस साईटेशंस डेटा का विश्लेषण करके शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों को इस सूची में जगह दी जाती है। इस वर्ष ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) नरपिंदर सिंह, प्रो. (डॉ.) मोहम्मद वाजिद, प्रो. (डॉ.) मंजूर सौदागर इलाही एम, डॉ. मनु शर्मा, प्रो. (डॉ.) मांगे राम, प्रो. (डॉ.) अरूणिमा नायक, प्रो. (डॉ.) मनोज दिवाकर, प्रो. (डॉ.) देश बंधु सिंह, डॉ. संजय तनेजा, प्रो. (डॉ.) अनीता पांडे, प्रो. (डॉ.) राकेश चंदमल शर्मा, प्रो. (डॉ.) सचिन शर्मा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैंपस के डॉ. पारुल चैधरी व डॉ. भगवती प्रसाद जोशी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस के डॉ. सौरभ गंगोला समेत 25 शिक्षकों को भी इस सूची में शामिल किया गया है।

ग्राफिक एरा के वैज्ञानिकों को उनके जीवनभर और पिछले एक वर्ष के प्रकाशित शोध कार्यों, साईटेशंस और अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए इस सूची में स्थान दिया गया है।