रानी पोखरी में कैंप लगाकर दी विशेषज्ञों की सेवाएं

रानी पोखरी में कैंप लगाकर दी विशेषज्ञों की सेवाएं

देहरादून/लोक संस्कृति

ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने रानी पोखरी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को अपनी सेवाएं दी। शिविर में 200 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया।

ग्राफिक एरा अस्पताल ने वरिष्ठ नागरिक संगठन और लायंस क्लब के सहयोग से रानीपोखरी के लम्बरदार फार्म में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल‌ के जनरल फिजीशियन डॉ. अक्षय व डॉ. आर्यन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रौनक सक्सेना, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आसिफ और नेत्र जांच तकनीशियन सूरज ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाएं दी गयी।

स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान 20 से अधिक मरीजों को उपचार के लिए चुना गया। इन मरीजों का ईलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में किया जाएगा।