देहरादून के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा मंडी में कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ
देहरादून/लोक संस्कृति
जनपद देहरादून में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा मंडी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया। केंद्र में उपस्थित बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका सिखाते हुए शारीरिक स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि रावत द्वारा बच्चों को कृमि मुक्ति एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि समुदाय स्तर पर यह सुनिश्चित करें की एक वर्ष से 19 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चा/ किशोर किशोरी कृमि मुक्ति की दवा अवश्य खाएं।
कृमि मुक्ति दिवस पर दवा खाने से वंचित रह जाने वाले बच्चों को 18 और 19 सितंबर को मापन राउंड में दवा खिलाई जाएगी।