श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 1521 मरीजों ने उठाया लाभ

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 1521 मरीजों ने उठाया लाभ

  • कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हरिद्वार वासियों ने बढ़चढ़कर की भागीदारी
  • श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में आयोजित हुआ विशाल शिविर 
  • मुख्य अतिथि आदेश चैहान, विधायक रानीपुर ने किया शिविर का शुभारंभ
  • श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर जागरूकता पर दिया व्याख्यान
हरिद्वार/लोक संस्कृति
 श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से श्रीे गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में शनिवार को कैंसर जागरूकता एवम् निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 1521 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। आयोजित शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परामर्श दिये। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर जागरूकता पर महत्वपूर्णं व्याख्यान दिया। शिविर में हरिद्वार के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं।
 17 मई 2025 शनिवार को आज शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदेश चैहान, विधायक रानीपुर, विशिष्ट अतिथि किरन जैसल, महापौर, हरिद्वार, विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर श्री 108 स्वामी शिवानंद जी महाराज, राष्ट्रीय महासचिव, उदासीन भेष संरक्षक समिति, भारत, विशिष्ट अतिथि कोठारी रामवेन्द्र दास जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण राजघाट कनखल हरिद्वार, कर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी, हरिद्वार, विपिन कुमार एडिशनल एस पी हरिद्वार एवम् डॉ पंकज कुमार गर्ग, वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि आदेश चैहान ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही आम आदमी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्णं विषय हैं। श्री महंत  इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में जो कार्य किए जा रहे हैं वे सराहनीय हैं।
 उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून ने हरिद्वार क्षेत्र में कैंप आयोजित कर क्षेत्रवासियों को कैंसर जागरूकता के बारे में महत्वपूर्णं जानकारियां सांझा की और आमजन के लिए कैंप लगाया। इसके लिए उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन से आग्रह किया कि भविष्य में भी हरिद्वार में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं।
उन्होंने सी बी एस ई परीक्षा में उत्कर्षत प्रदर्शन करने वाले एस जी आर आर स्कूल के बच्चों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना भी बहुत जरुरी है। एस जी आर आर एजुकेशन मिशन के स्कूल इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैँ। इस कार्य के लिए उन्होंने मिशन के चेयरमेन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को बहुत बहुत बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि किरन जैसल महापौर हरिद्वार ने कहा कैंसर बड़ी बीमारी है। जागरूकता फैलाकर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है।
स्वामी शिवानंद जी महाराज ने कहा कि पूजनीय श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का सपना है कि हर व्यक्ति शिक्षित और स्वस्थ हो। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल का विशाल कैंसर अस्पताल प्रगतिशील है, यह अस्पताल समाज को बड़ी राहत प्रदान करेगा।
राघवेंद्र दास जी महाराज ने सेना के शौर्य को याद किया। उन्होंने कैंसर के विरुद्ध लड़ाई में सभी को अपनी भूमिका निश्चित करने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कैंसर के प्रति जनजागरुकता जरुरी है।
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के द्वारा निरंतर कैम्प लगाकर जन जागरूकता की जो अलख जगाई जा रही है वह स्वागत योग्य पहल है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि कैंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कैंसर नोटिफिकेशन को अनिवार्य रूप से आंकड़ों के रूप में दर्ज किया जाय।  ताकि कैंसर पॉजिटिव आंकड़ों की वास्तविक जानकारी भारत सरकार के पास दर्ज हो सके। इस आधार पर भारत सरकार कैंसर रोगियों के लिए और प्रभावशाली उपचार योजनाएं बना सकेगी।
उन्होंने कहा कि कैंसर से डरना नहीं लड़ना है। उन्होंने कई ऐसे उदाहरण पेश किए जिसमें कैंसर जागरूकता होने पर कई मरीजों को कैंसर की प्रथम स्टेज पर ही डायग्नोसिस हो गया और मरीज की जान बचाई गई। अपने व्याख्यान में उन्होंने कैसर के लक्षण, उपचार, आधुनिक तकनीकों एवम् रोकथाम से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। मंच संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक सचिव जोशी, प्रधानाचार्य, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार, सीएस थपलियाल, विजय कुमार, के.एस.असवाल, प्रतिमा नौडियाल, अनुज शर्मा, रेखा खण्डूड़ी, कविता नेगी सहित सभी शिक्षकों एवम् सहायक स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में कैसर विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार गर्ग, न्यूरोलोजिस्ट डॉ. राहिताश शर्मा, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक रस्तोगी, आईवीएफ, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ध्रुवी जोशी, मेडिसिन विभाग से फिजीशियन डॉ रोहित कुमार सिंह, डाॅ गौरव सैनी एवम् हिमांशु कुमार,  शिशु एवम् बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका कश्यप, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ शरद हरनोट, नेत्र रोग विभाग से डॉ प्रियंका गुप्ता, मनोरोग विभाग से डॉ मोहन ध्यानी, हड्डी रोग विभाग से डॉ कुनाल विज, दंत रोग विभाग से डॉ हिमानी पैन्युली, फिजियोथैरिपिस्ट डॉ अकांक्षा सुमन, डाॅ कशिश शर्मा एवम् सिमरन शर्मा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. जॉच, ब्लड शुगर जॉच एवम् ब्लड प्रैशर जॉच निःशुल्क की गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयों भी वितरित की गईं।
शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड, दिनेश रतूड़ी, भूपेन्द्र रतूड़ी का विशेष सहयोग रहा।