संविदा बेरोजगार स्टॉफ नर्सेज महासंघ ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

देहरादून/लोकसंस्कृति 

संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के द्वारा भानियावाला में नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ऋषिकेश जिलाध्यक्ष अंकित बिजलवान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि हमारे प्रदेश में 1564 पदों पर नर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है 12 वर्षो बाद प्रदेश में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की जा रही है किंतु इस भर्ती में बाहरी राज्यों के आवेदकों द्वारा फर्जी स्थाई निवास बनाकर इसमें आवेदन किया जा रहा है

जिसके लिए आज युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेंद्र ताड़ियाल जी से इस संबंध में चर्चा की गई और उन्होंने भी सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में हमें जो भी आंदोलन इसके लिए करना पड़े हम करेंगे परंतु ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्ती के लिए किसी भी विभाग में बाहरी राज्यों के निवासियों का आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात करेंगे और जिन लोगों ने गलत तरीके से अपने फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाए हैं उन पर भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है

मौके पर ही उन्होंने उपजिलाधिकारी डोईवाला सुश्री युक्ता मिश्रा जी से भी इस संबंध में बात की है जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिजलवान द्वारा ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई कि यदि किसी बाहरी राज्य के लोगों ने फर्जी तरीके से स्थाई निवास बना लिया है तो वह लोग भर्ती में आवेदन ना करें यदि वह आवेदन करने के उपरांत पकड़े जाते हैं तो उसके लिए युवा मोर्चा पूरे प्रदेश उग्र आंदोलन करेगा और उनकी जो दूसरी प्राइवेट नौकरी है वहां से भी उनको हाथ धोना पड़ेगा

इस बात का समर्थन करते हुए उन्होंने महासंघ का धन्यवाद प्रेषित किया आज सम्मान समारोह में डोईवाला के मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी नंदू भाई, अथूरवाला के पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल जी, सांसद प्रतिनिधि रविंदर बेलवाल जी, ओबीसी युवा मोर्चा के महामंत्री विशाल क्षेत्र जी, डोईवाला क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल किरसाली जी महासंघ के कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत मीनाक्षी ममगाई, नीरज वर्मा, विनोद नयाल, गजेंद्र नेगी, भरत चौहान, शीतल नेगी, पूजा मनवाल, प्रियंका सेमवाल, राखी बिष्ट,रंजना असवाल, रजनी बिष्ट, शर्मिला, राहुल पवार, दीपक रावत आदि लोग उपस्थित रहे