देहरादून 11 फरवरी,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राजकीय पॉलिटेक्निकों के संविदा शिक्षकों ने भेंट की। उन्होंने संविदा शिक्षकों की संविदा अवधि बढ़ाये जाने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने छात्रों की तकनीकि दक्षता के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत बताते हुए संविदा शिक्षकों को इस दिशा में प्रयासरत रहने की अपेक्षा की। इस अवसर पर संविदा शिक्षक श्री दीपक नौटियाल, श्री रविकांत सैनी, श्री भरत पाल एवं प्रदीप रावत आदि उपस्थित थे।
Share the post "मुख्यमंत्री धामी से राजकीय पॉलिटेक्निकों (Government Polytechnics) के संविदा शिक्षकों ने की भेंट, संविदा अवधि बढ़ाये जाने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया"
