चमोली 25 अगस्त,2022
संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने गुरुवार को तहसील चमोली सभागार में नन्दादेवी लोक जात पर्यटन विकास मेला रामणी की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने 02 सितम्बर से 04 सितम्बर तक चलने वाले मेले में आवश्यक सुविधाओं बिजली, पानी, संचार व्यवस्था को सुचारू रखने तथा सभी विभागों को स्टॉल लगाकर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
वहीं स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य शिविर लगाने और नायब तहसीलदार को मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नायब तहसीलदार धीरज राणा, राकेश देवली सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।