- *डोईवाला : हाथियों ने किया सुरक्षा दीवार को छिन्न भिन्न*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। हाथियों के बढ़ते आतंक से किसान एवं ग्रामीण परेशान हैं। सिमलास ग्रांट में आए दिन जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुक़सान पहुंचाने से किसान क्षुब्ध है।
कई बार वन विभाग से सहायता मांगे के बावजूद भी किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा। शुक्रवार रात्रि को भी हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर आतंक मचाया और फसल नष्ट कर दी।
जंगली जानवरों से फसलों को सुरक्षित रखने को बनी सुरक्षा दीवार को तोड़कर हाथियों के झुंड ने खेतों में चहलकदमी की और उत्पाद मचाया। किसान द्वारा खेत के इर्द-गिर्द बनाई गई निजी चारदीवारी को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
किसान उमेद बोरा ने बताया की हाथियों के आतंक से क्षेत्रीय किसान बेहद ही परेशान है। कहा की आए दिन हाथों द्वारा किए जा रहे फसलों के नुकसान से किसान आर्थिक स्थिति से जूझने को मजबूर हो रहे हैं।
सत्तीवाला निवासी अनिरुद्ध सिंह ने बताया की तीन चार दिन पहले सत्तीवाला–दुधली मार्ग पर माधोवाला में मजार के पास मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने हाथियों को सड़क पर टहलते देखा, जिससे उन लोगों ने हाथियों के डर से मॉर्निंग वॉक पर जाना ही बंद कर दिया।