डोईवाला : हर- हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

  • *डोईवाला : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय*

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया। ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालु मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे।

शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर लच्छीवाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर श्री लच्छेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली। साथ ही ओम नमः शिवाय, बम बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे।

श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर अपने परिवार व देश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। श्रद्धालु व्रत रखकर शिवालयों में पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया।

मंदिरों में शिव भक्तों ने शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, दूध, शहद, गंगाजल और फल आदि चढ़ाकर भोलेनाथ को प्रसन्न किया। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व विधिवत पूजा अर्चना की।

लच्छीवाला स्थित प्राचीन लच्छेश्वर महादेव मंदिर, डोईवाला स्थित शक्ति भवन व अग्रवाल धर्मशाला मंदिर, भानियावाला स्थित नागराज मंदिर, जॉलीग्रांट स्थित प्राचीन शिव मंदिर, समेत दुधली, सत्तीवाला, रानीपोखरी, आदि स्थानों पर स्थित शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला।

सभी शिव मंदिर पूरी तरह सजे धजे दिखे, जिसे देख श्रद्धालुओं की खुशी दोगुनी हो गई। ज्योतिषाचार्य प्रेमनाथ ने बताया की शिवरात्रि फाल्गुन माह की चतुर्दशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था।

डोईवाला : भोले की बारात में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालु

डोईवाला। ऋषिकेश रोड़ स्थित गोवर्धन मंदिर से प्रारंभ हुई भोले की बारात में सैकड़ो शिवभक्त शामिल हुए और लुफ्त उठाया। क्षेत्र में प्रथम बार निकाली गई यात्रा में झांकी व नृतिया का प्रदर्शन किया गया। कहा जाता है की आज के दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था।