- *डोईवाला : पीएम से की हर रैंक के पूर्व सैनिक को लाभ देने की मांग*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन ने की पीएम से हर रैंक के पूर्व सैनिक को लाभ देने की मांग। शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उप जिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
जिसमें उन्होंने पीएम से मांग करते हुए कहा की ना केवल बड़ी रैंक के अधिकारियों को अपितु हर रैंक के पूर्व सैनिकों बराबर लाभ मिलना चाहिए।
संगठन अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह राणा ने कहा की ओआरओपी 2 में निचली रैंको को कोई लाभ नहीं दिया गया है। कहा कि 97 प्रतिशत वह पूर्व सैनिक है जो सेना से जल्दी वापस अपने घर आ जाते हैं और लाभ के नाम पर उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है और लाभ ऊपर वाले बैंक को दिया जाता है।
मांग करते हुए कहा की हर एक रैंक का जो भी लाभ देना है उसे बराबर दिया जाए, जिससे पूर्व सैनिकों लाभान्वित होंगे।
ज्ञापन देने वालो में योगीश पुण्डीर, बिरेंद्र सिंह बिष्ट, दिवान सिंह रावत, राजेन्द क्षैत्रिय, विक्रम सिंह भण्डारी, ध्यानेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।