डोईवाला : छात्रसंघ भवन को खाली करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन 

डोईवाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दो सूत्रीय मांगो को लेकर महाविद्यालय में दिया ज्ञापन।

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में मंगलवार को छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा परीक्षा नियंत्रक को दो सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने एम ए प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर एवं स्नातक के द्वितीय व तृतीय वर्ष की प्रवेश अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की। साथ ही छात्रसंघ भवन को तत्काल खाली करने की मांग की।

छात्रसंघ अध्यक्ष राज किरण शाह ने कहा की महाविद्यालय द्वारा छात्रसंघ भवन को कुछ वर्षो से क्रीड़ा कक्ष बनाया गया है। जिस पर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अपनी असहमति जताते हुए परीक्षा नियंत्रक से तत्काल खाली करने को कहा गया।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा की शीतकालीन अवकाश के पश्चात भवन खाली कर छात्रसंघ पदाधिकारियों को सौंप दिया जाएगा और तब तक के लिए महाविद्यालय में एक कक्ष छात्रसंघ पदाधिकारियों को छात्रसंघ भवन के रूप में दे दिया गया है।

ज्ञापन देने वाले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पूरी, महासचिव प्रशांत डोभाल, कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप, मनीत कुमार ,अंशुल जोशी, अभिनव उपस्थित रहें।