चमोली 15 जुलाई,2022
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को जिला पुस्तकालय चमोली के आधुनिकीकरण और नवीनीकरण कार्यो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी की अभिनव पहल पर जिला पुस्तकालय में करीब 35 लाख लागत से पठन-पाठन के लिए अल्याधुनिक व्यवस्थाएं की गई है।
गा है। यहां पर बच्चों के पठन-पाठन के लिए कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, फर्नीचर, रैक, राउंड टेवल, विभिन्न विषयों की 3610 नई किताबें रखी गई है। पुस्तकालय की 33610 किताबों को कम्प्यूटराइज्ड कराया गया है। पुस्तकालय में बेहतरीन लाइटिंग, पेन्टिंग और फ्लोर मैटिंग सहित अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया की गई है।
जिला पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पुस्कालय के प्रथम तल में अवशेष नवीनीकरण कार्यो को शीघ्र पूरा कराने तथा जरूरी फर्नीचर और सामग्री की शीघ्र डिमांड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुस्तकालय भवन में पेयजल, शौचालय एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पुस्कालय में पढ़ने वाले छात्र संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए पुस्कालय की सभी व्यवस्थाओं को सुसज्जित रखने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला सहित पुस्कालय में कार्मिक मौजूद थे।