लोक संस्कृति/चम्पावत
चम्पावत जिले में ग्रामीण डाक सेवकों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके साथ – साथ अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए दो दिन तक हड़ताल भी शुरू कर दी है । जिसका सीधा असर ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस पर साफ दिखाई देने लगा है ।
ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं , लेकिन सरकार ने हमेशा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया । प्रदर्शन कर रहे डाक सेवकों ने श्रम संहिताओं को स्क्रप करने , पुरानी पेंशन नियमों को लागू करने , सामाजिक सुरक्षा सहित 13 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की बात कही । बताते चलें कि डाक सेवकों की हड़ताल के बाद डाकघरों में लेन – देन और डाक वितरण कार्य प्रभावित हो चुका है ।