ऋषिकेश से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां ब्यासी के पास एसबीआई शाखा के मैनेजर की कार गंगा में जा समाई। जिसके बाद पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
मिली जानकारी के मुताबिक एसबीआई शाखा के मैनेजर रविवार को देहरादून स्थित घर से पौड़ी ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन अचानक ब्यासी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगा में जा समाई। वहीं सोमवार को एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
वहीं मंगलवार सुबह अभियान के दौरान पुलिस को गंगा में एक कार नजर आई। जिसके बाद पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने फिर से सर्च अभियान चलाया।
देर शाम काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने कार समेत शव को गंगा से बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया
मृतक की पहचान
शव की पहचान देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कौलागढ़ प्रेमपुर निवासी अमित विजेत्रा (36) पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई। अमित पौड़ी के सैंजी गांव में स्थित एसबीआई के मैनेजर थे।
Share the post "हादसा : SBI ब्रांच मैनेजर का शव गंगा में मिला, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू"
