“तेरा बिस्तर है मैदान, ओढ़ना धरती तेरी शान, पहन के पूरा आसमान, तू बस रचता जा इतिहास।।”
नई दिल्ली
नीरज चोपड़ा ने स्वीडन में चल रहे डायमंड लीग के स्टॉकहोम सीजन में 89.94 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ ही एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
टोक्यो ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन करने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा लगातार एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। उन्होंने डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल भी जिता था।
नीरज चोपड़ा ने पहले भी 89.30 मीटर का भाला फेंक कर रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन इस बार उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर 89.94 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
Share the post "नीरज चोपड़ा ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, 89.94 मीटर दूर का फेंका भाला"
